Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-alerts-57/कब-पूरा-होगा-सार्वभौम-टीकाकरण-का-लक्ष्य--8353.html"/> चर्चा में.... | कब पूरा होगा सार्वभौम टीकाकरण का लक्ष्य ? | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

कब पूरा होगा सार्वभौम टीकाकरण का लक्ष्य ?

क्या पाँच साल और इससे कम उम्र के बच्चों की मौत में दो तिहाई कमी करने के सहस्राब्दि विकास लक्ष्य का एक निशान सरकार 2015 तक पूरा कर लेगी, जैसा कि परिवार स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है ?

एनुअल हैल्थ सर्वे के नवीनतम तथ्य मंत्रालय के इस विश्वास के पूरा होने पर आशंका जगा रहे हैं।

साल 2008-2013 के बीच पाँच साल और इससे कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में सालाना सात प्रतिशत की कमी आई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का सहस्राब्दि विकास लक्ष्य का निशान पूरा करने का विश्वास इसी आधार पर बना है।( देखें नीचे दी गई पहली लिंक)

लेकिन एनुअल हैल्थ सर्वे के तीसरे दौर के तथ्य बताते हैं कि पूर्ण टीकाकृत 12-23 माह के बच्चों की संख्या कुछ राज्यों में बहुत ज्यादा तो कुछ राज्यों में बहुत कम है। मिसाल के लिए उत्तराखंड में ऐसे बच्चों की संख्या 79.6 प्रतिशत है तो उत्तरप्रदेश में केवल 52.7 प्रतिशत।( देखें अंग्रेजी एलर्ट की तालिका-1)

यह सर्वेक्षण साल 2012-13 में हुआ और इसके आंकड़े हाल ही में प्रकाश में आये हैं।

सर्वे के आंकड़ें संकेत करते हैं कि जिन राज्यों में पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत ज्यादा है वहां  शिशु मृत्यु-दर अपेक्षाकृत कम और जहां पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत कम है वहां शिशु मृत्यु दर अपेक्षाकृत ज्यादा है।

मिसाल के लिए उत्तरप्रदेश और असम जहां पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत क्रमशः 52.7 तथा 64.4 प्रतिशत है। इन राज्यों में शिशु मृत्यु- दर क्रमशः 68 तथा 55 है। उत्तराखंड और राजस्थान में पूर्ण टीकाकृत 12-23 माह के बच्चों की तादाद क्रमशः 79.6 प्रतिशत तथा 74.2 प्रतिशत है। इन राज्यों में शिशु मृत्यु-दर क्रमशः 40 और 55 है।

साल 2012-13 में 18 राज्यों में किए गए एक सर्वेक्षण डिस्ट्रिक्ट लेवल हाऊसहोल्ड एंड फेसिलिटी सर्वे-4 में भी 12-23 माह के पूर्ण टीकाकृत बच्चों की संख्या में राज्यवार बहुत ज्यादा भिन्नता पायी गई है। इस सर्वेक्षण के तथ्य बताते हैं कि गोवा में 12-23 माह के पूर्ण टीकाकृत बच्चों की संख्या गोवा में सबसे ज्यादा((89.1%) तथा नगालैंड (35.6%) में सबसे कम है।  

विशेषज्ञों का कहना है कि सहस्राब्दि विकास लक्ष्य के अनुकूल पाँच साल या उससे कम उम्र के बच्चों की मौतों की संख्या में दो तिहाई का लक्ष्य तभी पूरा किया जा सकता है जब बाकी बातों के अलावा सार्वभौम टीकाकरण का काम बेहतरी से किया जाय। गौरतलब है कि किसी वर्ष प्रति हजार जीवित शिशुओं के जन्म पर जितने शिशुओं की मृत्यु होती है उसे शिशु मृत्यु दर कहा जाता है।    

हाल ही में सरकार ने मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया है। इसका लक्ष्य पूर्ण टीकाकृत बच्चों की संख्या 65 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करना है। सरकार के विभिन्न आकलनों से पता चलता है कि साल 2009-2013 के बीच टीकाकरण का दायरा 61 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत हुआ है जिससे संकेत मिलते हैं कि पूर्ण टीकाकरण के लिहाज से सालाना 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

इस कथा के विस्तार के लिए देखें नीचे दी गई लिंक

 

Press Information Bureau/ Ministry of Health and Family Welfare, 28 April, 2015 (please click here to access) 

 

Press Information Bureau/ Ministry of Health and Family Welfare, 28 April, 2015 (please click here to access)

 

MDG India Country Report 2015, Ministry of Statistics and Programme Implementation (please click here to access) 

MDGs: A neglected agenda for inclusiveness (please click here to access) 

India’s unrealised maternity entitlement -Vanita Leah Falcao & Jasmeet Khanuja, The Hindu, 28 March, 2015 (please click here to access)

Shri J P Nadda launches “Mission Indradhanush”, Press Information Bureau, Ministry of Health and Family Welfare, 25 December, 2015 (please click here to access) 

Universal Immunization Programme (please click here to access)


Mission Indradhanush (please click here to access)

 

Mission Indradhanush (please click here to know more)

 

Of Bold Strokes and Fine Prints: Analysis of Union Budget 2015-16 -Centre for Budget and Governance Accountability (CBGA) (please click here to access) 


Half of India's kids do not get vaccines, India Today, 14 May, 2015 (please click here to access)

58% immunisation rate in rural areas, 67 pc in urban: Govt, Zee News, 12 May, 2015 (please click here to access)

India's mission to fight child mortality -Prof. Ramanan Laxminarayan and Dr Vinod Paul, IBNLive.com, 13 May, 2015 (please click here to access)