Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-alerts-57/तेजी-से-घटी-है-गरीबी-मगर-भारत-में-गरीबों-की-तादाद-अब-भी-सबसे-ज्यादा-एमपीआई-रिपोर्ट-12960.html"/> चर्चा में.... | तेजी से घटी है गरीबी मगर भारत में गरीबों की तादाद अब भी सबसे ज्यादा- एमपीआई रिपोर्ट | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

तेजी से घटी है गरीबी मगर भारत में गरीबों की तादाद अब भी सबसे ज्यादा- एमपीआई रिपोर्ट

एक दशक के भीतर भारत में गरीबों की संख्या घटकर आधी रह गई है लेकिन अब भी दुनिया के गरीब लोगों की सबसे बड़ी तादाद भारत में मौजूद है. ये निष्कर्ष है हाल ही में जारी साल 2018 के ग्लोबल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स(एमपीआई) रिपोर्ट का.

 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2005/6 से 2015/16 के बीच भारत में गरीबी की दर 55 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है. एक दशक के भीतर लगभग 27 करोड़ 10 लाख लोग गरीबी की दशा से बाहर निकले हैं लेकिन बहुआयामी गरीबी(मल्टीडायमेंशनल पावर्टी) की दशा में पड़े लोगों की संख्या भारत में अब भी 36 करोड़ 40 लाख है. यह संख्या दुनिया के बाकी मुल्कों की तुलना में सबसे ज्यादा है. भारत के बाद बहुआयामी गरीबी की दशा में पड़े लोगों की सबसे ज्यादा तादाद नाइजीरिया(9 करोड़ 70 लाख), इथियोपिया(8 करोड़ 60 लाख), पाकिस्तान(8 करोड़ 50 लाख) तथा बांग्लादेश(6 करोड़ 70 लाख) में है.

 

चिन्ता की एक बात यह भी है कि बहुआयामी गरीबी की दशा झेल रहे इन 36 करोड़ 40 लाख लोगों में एक तिहाई से ज्यादा (34.5 प्रतिशत) संख्या बच्चों की है. दरअसल बहुआयामी गरीबी में पड़े इन 15 लाख 60 हजार बच्चों में एक चौथाई से ज्यादा ( 27.1 प्रतिशत) तादाद 10 साल से कम उम्र के बच्चों की है. दूसरे शब्दों में कहें तो बहुआयामी गरीबी की दशा में पड़े हर चार व्यक्ति में से एक व्यक्ति अभी उम्र का दसवां पड़ाव भी नहीं पार कर सका है.

 

बहरहाल, रिपोर्ट से निकलने वाली एक अच्छी खबर यह है कि दस साल से कम उम्र के बच्चों में बहुआयामी गरीबी की दशा बड़ी तेज गति से कम हुई है. यूएनडीपी तथा ऑक्सफोर्ड पावर्टी एंड ह्यूमन डेवलेपमेंट इनिशिएटिव द्वारा जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005/6 में भारत में बहुआयामी गरीबी की दशा में पड़े दस साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 29 करोड़ 20 लाख थी जो 2015/16 में घटकर 13 करोड़ 60 लाख रह गई है. दूसरे शब्दों में कहें तो बहुआयामी गरीबी की दशा में पड़े बच्चों की तादाद में एक दशक के भीतर 47 प्रतिशत की कमी आई है. बच्चों के दूरगामी भविष्य खासकर उनके पोषण की स्थिति और स्कूली वर्षों के लिहाज से देखें तो यह एक आशाजनक संकेत है.

 

परंपरागत रुप से वंचित माने जाने वाले समूह जैसे ग्रामीण, अनसूचित जाति और जनजाति के लोग, मुस्लिम तथा बच्चे, रिपोर्ट के मुताबिक अब भी बहुआयामी गरीबी के सबसे ज्यादा शिकार लोगों में शुमार हैं. मिसाल के लिए अनुसूचित जनजाति के किसी भी समुदाय में बहुआयामी गरीबी के शिकार लोगों की तादाद लगभग 50 प्रतिशत है जबकि अगड़ी जाति में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 15 प्रतिशत है.

 

रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम समुदाय में हर तीसरा व्यक्ति बहुआयामी गरीबी का दंश झेल रहा है जबकि ईसाई समुदाय में हर छठा व्यक्ति बहुआयामी गरीबी की दशा में है. इसी तरह 10 साल से कम उम्र के हर पांच बच्चे में 2 बच्चे(यानि 41 प्रतिशत) बहुआयामी गरीबी झेल रहे हैं जबकि 18 से 60 साल की उम्र के लोगों में बहुआयामी गरीबी के शिकार लोगों की संख्या एक चौथाई से भी कम(24 प्रतिशत) है.

 

जहां तक राज्यों का सवाल है, रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में सबसे ज्यादा लोग बहुआयामी गरीबी के चंगुल से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं जबकि बिहार 2015/16 में भी सबसे ज्यादा गरीबों की तादाद वाला राज्य है. साल 2015/16 में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश में 19 करोड़ 60 लाख लोग बहुआयामी गरीबी के शिकार थे. दूसरे शब्दों में कहें तो भारत में मौजूद बहुआयामी गरीबी के शिकार लोगों की कुल संख्या (36 करोड़ 40 लाख) का लगभग 50 फीसद हिस्सा इन्हीं चार राज्यों में मौजूद है.

 

अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो बहुआयामी गरीबी के शिकार लोगों की संख्या 1 अरब 30 करोड़ है. रिपोर्ट में आकलन के लिए जिन 104 देशों को शामिल किया गया है उनकी कुल आबादी की तुलना के लिहाज से यह संख्या लगभग एक चौथाई है. बहुआयामी गरीबी के शिकार इन 1 अरब 30 करोड़ लोगों में लगभग 46 प्रतिशत भारी दरिद्रता की हालत में हैं और सेहत, पोषण, साफ-सफाई जैसे कई बुनियादी सुविधाएं की भारी कमी झेल रहे हैं.

 

गौरतलब है कि बहुआयामी गरीबी सूचकांक विश्वस्तर पर गरीबी की दशा मापने का उपयोगी तरीका है. गरीबी मापने के परंपरागत तरीके में मुख्य रुप से आमदनी देखी जाती है और जो लोग प्रतिदिन 1.90 डॉलर से कम रकम कमाते हैं उन्हें गरीब मान लिया जाता है. इस परंपरागत तरीके से यह तो पता चलता है कि किसी देश या इलाके में प्रतिव्यक्ति आमदनी कितनी कम है लेकिन यह पता नहीं चलता कि कम आमदनी वाले लोग गरीबी की अलग-अलग स्थितियों का किन रुपों में अनुभव करते हैं.

 

बहुआयामी गरीबी सूचकांक(एमपीआई) गरीबी के आकलन में कहीं ज्यादा उपयोगी है. इससे पता चलता है कि सेहत, शिक्षा तथा जीवन-स्तर के लिहाज से कितने लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे आकलन के लिए एपीआई में 10 संकेतकों- पोषण, बाल-मृत्यु, स्कूली वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, साफ-सफाई, खाना पकाने के ईंधन, पेयजल, बिजली, आवास तथा संपदा की उपलब्धता का आकलन किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति इन 10 संकेतकों में से कम से कम तिहाई संकेतकों पर वंचित पाया जाता है तो उसे बहुआयामी गरीबी का शिकार व्यक्ति माना जाता है. मिसाल के लिए ग्लोबल मल्टी डायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स रिपोर्ट के तथ्य संकेत करते हैं कि भारत के लगभग सभी राज्य में कुपोषण बहुआयामी गरीबी के शिकार लोगों की संख्या बढ़ाने का सबसे ज्यादा जिम्मेवार है. इसका बाद नंबर है ऐसे घरों का जिनमें किसी भी सदस्य की शिक्षा छह साल से अधिक नहीं हुई.

 

इस कथा के विस्तार के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक देखें--

271 million fewer poor people in India 

 

GLOBAL MULTIDIMENSIONAL POVERTY INDEX REPORT 

 

The Global MPI 2018 shows that India has made remarkable p
rogress 

 

Multidimensional Poverty Reduction in India 2005/6–2
015/16: Still a Long Way to Go but the Poorest Are Catchin
g Up 

 

पोस्ट में इस्तेमाल  की गई तस्वीर साभार आईनेक्स्ट-जागरण से साभार