Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-alerts-57/मनरेगा-2-0-का-शुभारंभ-नए-दिशा-निर्देश-4751.html"/> चर्चा में.... | मनरेगा 2.0 का शुभारंभ- नए दिशा-निर्देश | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

मनरेगा 2.0 का शुभारंभ- नए दिशा-निर्देश

देश की सरकार ने मिहिर शाह समिति की सिफारिशों पर आधारित महात्मा गांधी नरेगा(एमजीएनएआरजीईए) से संबंधित नए दिशा-निर्देशों को औपचारिक रुप से लागू कर दिया है। नए दिशा-निर्देशों में संरक्षण-गतिविधियों के अन्तर्गत कई नए कामों को शामिल किया गया है, साथ ही ग्राम-पंचायत और ग्राम-सभा के हाथ मजबूत करने के प्रयास किए गए हैं। बहरहाल, जिन नए कामों को दिशा-निर्देश के अनुरुप शामिल किया गया है उसमें धान के सघनीकरण से जुड़ी गतिविधि (एसआरआई) शामिल नहीं है। इस गतिविधि में वैज्ञानिक विधि से कम पानी के उपयोग द्वारा धान की खेती को बढ़ावा दिया जाता है। पूरी रिपोर्ट निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके पढ़ी जा सकती है: http://nrega.nic.in/circular/Report_Committee_Revision_gui
delines.pdf

मिहिर शाह समिति की सिफारिशों के बारे में हमारे न्यूज एलर्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

नरेगा के बारे में सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित हैं-:

मनरेगा के नए दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत संस्तुत नए काम

खेती तथा ग्रामीण-जीविका और मनरेगा के कामों में नए सिरे से बेहतर ताल-मेल बैठाने के लिए, साथ ही राज्य़ों द्वारा क्षेत्र-विशेष की जरुरतों के अनुरुप मनरेगा के कामों में छूट देने की मांग के मद्देनजर और ग्रामीण-भारत में पारिस्थितिकीगत संतुलन बनाये रखने और स्वास्थ्यकर परिवेश प्रदान करने के लिए मनरेगा के कामों की सूची विस्तृत करने का फैसला लिया गया है। मनरेगा की धारा I और II में इसके अनुकूल संशोधन किए गए हैं।

मनरेगा में शामिल नए कामों का क्रियान्वयन निम्नलिखित विधानों के आलोक में होगा:

1.सारे कामों की संस्तुति ग्राम-सभा तथा ग्राम-पंचायत करेंगे और ये काम सालाना परियोजना के दस्तावेज का हिस्सा होंगे।

2.शामिल किए गए कामों की इकाई लागत संकेतक होगी और प्रत्येक कार्य की परियोजनागत लागत का आकलन क्षेत्र-विशेष में प्रचलित दर के अनुसार होगा।

3.    मद संख्या (iv), (x), (xi)  और मद संख्या (xiii) से लेकर धारा I के पैरा 1B के (xv) तक शामिल सारे कामों की अनुमति अनुसूचित जाति-जनजाति अथवा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए होगी अथवा इसमें वे लोग शामिल किए जा सकेंगे जो भूमि-सुधार अथवा सरकार की इंदिरा आवास-योजना के लाभार्थी रहे हैं या फिर जिन्हें शिड्यूल्ड ट्राईब्स एंड अदर ट्रेडिशनल फॉरेस्ट डेवलर्स(रिकॉग्निशन ऑव फॉरेस्ट राइट एक्ट) 2006 में लाभार्थी के रुप में पहचाना गया है या जिन्हें कृषि ऋण माफी योजना, 2008 में सीमांत किसान कहा गया है।

4. अगर काम निजी मिल्कियत वाली जमीन पर होता है तो भू-मालिक का जॉब-कार्ड होल्डर होना जरुरी है, साथ ही वह परियोजना में काम करेगा।

5. इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्राम-पंचायत द्वारा अनुमोदित सालाना परियोजना के अन्तर्गत किए जाने वाले सारे कामों की सामग्री की कुल लागत ( इसमें कुशल और अर्ध-कुशल श्रमिक को दिया जाने वाला भुगतान शामिल है) एक वित्तीय वर्ष में 40 फीसदी से ज्यादा ना हो।

6. मनरेगा क अंतर्गत नए कामों के अन्तर्गत वैसे ही कार्यों को करने की अनुमति होगी जिससे टिकाऊ संसाधनों का निर्माण और विकास हो। मनरेगा के अन्तर्गत वैसे काम नहीं किए जा सकेंगे जिनकी प्रकृति लगातार व्यय-भार बढ़ाने की है अथवा जिनसे टिकाऊ संसाधनों का विकास नहीं होता।

सरकार के द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत किए जाने वाले कामों की सूची को विस्तार देते हुए तीस नए काम शामिल किए गए हैं।इन कामों के नाम और ब्यौरे देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।  

इस विषय पर विशेष जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंकस् देखें-

http://nrega.nic.in/circular/Report_Committee_Revision_gui
delines.pdf

 MG-NREGA 2005, Operational Guidelines 2012, 4th Edition, http://planningcommission.nic.in/reports/genrep/mgnarega_g
uidelines_2012.pdf

Report of the Committee for Revision of MGNREGA Operational Guidelines, Submitted by Dr. Mihir Shah Chairperson, Committee for Revision of MGNREGA Operational Guidelines, http://nrega.nic.in/circular/Report_Committee_Revision_gui
delines.pdf
  

Realise full potential of paddy plant: SRI method of paddy cultivation, Watershed Support Services and Activities Network (WASSAN), http://wassan.org/sri/documents/English_SRIbooklet_new.pdf

Mihir Shah unveils a bold NREGA-2, http://www.im4change.org/news-alert/mihir-shah-unveils-a-b
old-nrega-2-13410.html

Gram panchayats to decide on work priority under MGNREGA, The Hindu, 10 May, 2012, http://www.im4change.org/rural-news-update/gram-panchayats
-to-decide-on-work-priority-under-mgnrega-15047.html
  

 New, improved NREGA 2.0, The Deccan Chronicle, 9 May, 2012, http://www.im4change.org/rural-news-update/new-improved-nr
ega-2-0-15038.html

 Govt notifies 30 new works under MGNREGA to facilitate rural sanitation projects-Bhanu Pande, The Economic Times, 9 May, 2012, http://www.im4change.org/rural-news-update/govt-notifies-3
0-new-works-under-mgnrega-to-facilitate-rural-sanitation-p
rojects-bhanu-pande-15036.html