Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-alerts-57/व-ग-अपस-ट-र-म-ल-न-फ-ल-श-प.html"/> चर्चा में.... | 'विंग अपस्ट्रीम: लूनी फेलोशिप' के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, जल्द करें आवेदन | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

'विंग अपस्ट्रीम: लूनी फेलोशिप' के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, जल्द करें आवेदन

"मूविंग अपस्ट्रीम: लूनी" कार्यक्रम वेदितम इंडिया फाउंडेशन के मूविंग अपस्ट्रीम फेलोशिप कार्यक्रम का एक हिस्सा है। वेदितम इंडिया फाउंडेशन, आउट ऑफ ईडन वॉक के साथ साझेदारी में हैं। लूनी कार्यक्रम के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के साथ साझेदारी की है और यह प्रयास A4Store और आउट ऑफ ईडन वॉक द्वारा समर्थित है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नदी और उसके आसपास के जीवन का दस्तावेजीकरण करना है। हम नदी के साथ लोगों के संबंधों और रिश्तो के विभिन्न पहलुओं को देखेंगे चाहे वो कृषि हो , जल हो , ऊर्जा हो, संस्कृति हो और या फिर लोगो की आजीविका। इसका उद्देश्य नदी का एक जीवंत संग्रह बनाना भी है।

लूनी नदी भारत के अद्भुद नदियों में से एक है। ये नदी रेतीली और खारी है जो राजस्थान में अजमेर के निकट अरावली पहाड़ियों से निकलती है और थार रेगिस्तान से होकर बहती है। जो आगे अरब सागर तक न जाके , बल्कि कच्छ के रण में गिरती है। वर्तमान समय में अब लूनी नदी का कई हिस्सा सूखा गया है लेकिन अभी भी राजस्थान के कई हिस्सों में ये एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है।

हमारी पिछली फ़ेलोशिप में, हमारे फ़ेलो ने बेतवा नदी और सिंध नदी के किनारे यात्रा की। और लोगो के इन नदियों के साथ के रिश्ते और सम्बन्धो के बारे में एक विस्तृत दस्तावेज़ तैयार किया। ये दस्तावेज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मूविंग अपस्ट्रीम फ़ेलोशिप (Moving Upstream Fellowship) के वेबसाइट पे उपलब्ध हैं।

 

रूपरेखा:
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लूनी नदी के किनारे यात्रा करना है।लूनी नदी को चार भाग में बांटा गया है। प्रत्येक भाग की यात्रा में दो साथी शामिल होंगे और लगभग 125 किमी नदी की यात्रा तय करनी होगी। दोनों व्यक्ति नदी के किनारे बसे गांव में ठहरेंगे। नदी के चारों हिस्सों की पदयात्रा 15 जनवरी से 29 फरवरी के बीच तय की जाएगी।

हम विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे और उसमे रूचि रखने वाले लोगो के आवेदन पत्र को प्रोत्साहित करते हैं। इससे पहले, हमारे साथ पत्रकार, फोटोग्राफर, जल या वन्यजीव शोधकर्ता, आर्किटेक्ट, ग्राफिक डिजाइनर, साउंड इंजीनियर, फिल्म निर्माता, जीवविज्ञानी और कई और क्षेत्र में काम कर रहे लोग हमारी फेलोशिप का हिस्सा बन चुके है।

आवेदन पत्र के मापदंड :

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • दो सप्ताह की प्रतिबद्धता होनी चाहिए – 15 जनवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच – लूनी नदी के किनारे यात्रा करनी होगी
  • यात्रा से पहले और बाद में साप्ताहिक बैठक की प्रतिबद्धता ।
  • हिंदी में वार्तालाप करने में समर्थ्य एवम सक्षम होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। संचार और फ़ोटो और वीडियो लेने में कुशल होना चाहिए।
  • दस्तावेज़ीकरण की महत्ता को समझे और उसे प्रदर्शित करे ।
  • पैदल यात्रा की कठिनाइयों के बावजूद काम करने को तैयार।
  • सामाजिक, पर्यावरणीय, वन्य जीवन, या कृषि आदि विषयों के बारे में थोड़ी पूर्व समझ या स्पष्ट रुझान इन विषय को और समझने के लिए।
  • हम बिना परवाह किये सभी आवेदकों के अर्जी को स्वीकारते है। चाहे वो किसी भी धर्म ,उम्र, वर्ग, जाति, लिंग और यौन अभिविन्यास , विकलांग श्रेणी से हो।
     

खर्च और रिटर्न:

  • बुनियादी खर्च जैसे – वापसी ट्रेन टिकट (3एसी तक) और पैदल चलने का खर्च दिया जायेगा ।
  • यात्रा के बाद दस्तावेज हमारे साथ साझा करने पर ₹10,000 का सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
  • व्यक्ति जो अपना काम वेदितं की वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा उसे प्रति लेख ₹2,500 की राशि दी जाएगी ।
  • जो व्यक्ति अपना काम किसी अन्य प्लेटफार्म में प्रकाशित करेगा उसे भी उस प्रकाशन के मुताबिक राशि दी जाएगी।
     

आवेदन कैसे करें:
सभी इच्छुक आवेदक:

लूनी नदी, नदी के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले मुद्दों और नदी के करीब रहने वाले लोगों पर अंग्रेजी या हिंदी में 1,000 शब्दों में लिखित में या कार्टून या एनीमेशन, ऑडियो या किसी अन्य माध्यम से एक संक्षिप्त नोट बनाएं और उसे साझा करे। और साथ ही आप यात्रा के दौरान किन मुद्दों का प्रलेखन करना चाहेंगे उसके बारे में भी थोड़ा बताये। (अगर आप वीडियो और ऑडियो में अपनी बात कहना चाहते है तो उसे लगभग 5 मिनट का रखे )
एक कवर लेटर (लिखित /वीडियो) भेजें ,जिसमें फ़ेलोशिप में आपकी रुचि क्यों है? उसके साथ ही आपकी संक्षिप्त जीवनी, अनुभव ( पर्यावरण से जुड़ा) और आपके पहले के कार्य सम्बंधित जानकारी आदि शामिल हो।
आवेदकों अपनी कुशलता के हिसाब से हमें निबंध लिख सकते हैं यहाँ तक कि आवेदन के के लिए वीडियो और ऑडियो या ग्राफिक्स बना सकते हैं।
आवेदन एक व्यक्ति या टीम ( दो जन) में भी किया जा सकता है।
उपरोक्त को movingupstream@veditum.org पर 30 अक्टूबर 2023 तक विषय पंक्ति ‘मूविंग अपस्ट्रीम: लूनी’ के साथ भेजें।
नवंबर के मध्य में पहले चरण में चुने आवेदकों की सूची की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा। फेलो का अंतिम चयन 15 दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।
अंगेज़ी और हिंदी भाषा में आप आवेदन पत्र भेज सकते है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करें.