Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-alerts-57/वृद्धावस्था-पेंशन-के-पक्ष-में-कुछ-और-तथ्य--4710.html"/> चर्चा में.... | वृद्धावस्था पेंशन के पक्ष में कुछ और तथ्य.. | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

वृद्धावस्था पेंशन के पक्ष में कुछ और तथ्य..

ठीक उसी वक्त जब मीडिया के हमारे मित्रगण कुछ और प्रमाणों की खोज में जुटे थे, आईएलओ(अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन) की एक नई रिपोर्ट में वृद्धावस्था-पेंशन और देश की बेहतरी के बीच विभिन्न तथ्यों के आलोक में संबंध स्थापित किया गया है। आईएलओ की रिपोर्ट वर्ल्ड सोशन सिक्यूरिटी रिपोर्ट 2010/11: प्रोवाइडिंग कवरेज इन टाइम्स ऑव क्राइसिस एंड बियान्ड में भारत की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का तन्कीदी जायजा लिया गया है। (रिपोर्ट निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है http://www.ilo.org/wcmsp5/groups/public/---dgreports/---dc
omm/---publ/documents/publication/wcms_146566.pdf
. सामाजिक-सुरक्षा के लिहाज से भारत ना सिर्फ आरेख में सबसे पीछे है बल्कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर की इसकी सारी योजनाओं के दायरे में महज एक चौथाई बुजुर्गों ही शामिल हैं। इस विषय पर विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आईएम4चेंज की न्यूज एलर्ट देखें (http://www.im4change.org/news-alert/dignity-for-the-elderl
y-join-the-campaign-14893.html

).

बुजुर्गों को इज्जत की जिन्दगी मयस्सर हो, इसके लिए अभियना जारी है और इस बीच निम्नलिखित तथ्यबिन्दुओं से, जो आईएलओ की रिपोर्ट से लिए गए हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि समस्या कितनी व्यापक है और इसे दूर करने पर देश को कितना फायदा हो सकता है। इस लिंक में छुपे आरेख
ो देखने से जानकारी मि
सकती है कि कौन-से देश
ेंशन-ग्राफ के मामले म
ें शीर्ष पर और कौन-से द
श सबसे नीचे हैं।
आईएलओ की रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष इस लिंक पर उपलब्ध हैं:
http://www.im4change.org/law-justice/disaster-relief-30.ht
ml?pgno=3

 ऊपर जिस रिपोर्ट की चर्चा की गई है उसके कुछ सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित हैं-:

* भारत में सरकारी सामाजिक सुरक्षा व्यय, जिसमें स्वास्थ्य के मद में होने वाला खर्च शामिल नहीं है, साल 2005 में जीडीपी का 3.10 प्रतिशत था। ( कृपया इसके लिए आईएलओ रिपोर्ट की आरेख संख्या 25. Public social security expenditure, Statistical Annex Part B देखें) जबकि चीन में साल 2006 में यही व्यय जीडीपी का 4.08 फीसदी और जापान में साल 2005 में यही व्यय जीडीपी का 12.30 फीसदी था। फ्रांस में साल 2005 में यह व्यय जीडीपी का 21.4 फीसदी तथा ब्राजील में यह व्यय साल 2001 में 9.6 फीसदी तथा कनाडा में यह व्यय साल 2005 की अवधि में 9.7 फीसदी था।

*  विश्व में बुजुर्गों की जितनी संख्या का उसका 60 फीसदी हिस्सा उन देशों में वास करता है जिन्हें संयुक्त राष्ट्रसंघ के द्वारा कम विकसित(less developed)” देश कहा गया है. कम विकसित देशों में साल 2050 तक बुजुर्गों की तादाद विश्व के कुल बुजुर्गों की तादाद के अस्सी फीसदी तक पहुंच जाएगी। इनमें से 60 फीसदी सिर्फ एशिया में होंगे और उनमें से आधी तादाद सिर्फ दो देशों- भारत और चीन में होगी। इन विकासशील और बुजुर्गों की बड़ी तादाद वाले देशों को ऐसी व्यवस्था तुरंत करनी होगी ताकि बुजुर्गों को अवकाशप्राप्ति के बाद इज्जत की जिन्दगी और सामाजिक सुरक्षा नसीब हो।

* भारत में नेशनल ओल्ड-एज पेंशन स्कीम, जिसका वित्तपोषण केंद्र और राज्य सरकारें अपने संसाधन से करती हैं, सिर्फ एक चौथाई बुजुर्गों तक पहुंचती है यानी जितने बुजुर्ग गरीबी-रेखा के नीचे हैं उनमें से बस आधे तक।

* भारत में वृद्ध निर्भरता-अनुपात ( इसके लिए देखें टेबल 1 जिसका शीर्षक है: Demographic trends: Dependency ratios, Statistical Annex Part A ILO report) के बढ़ने का अनुमान है। साल 2000 में यह  7.0  अंक पर था, साल 2010 में 7.7 अंक पर तथा साल 2030 में इसके  12.2 और साल 2050 में 20.2 अंक पर पहुंचने की संभावना है। बहरहाल, समय के गुजरने के साथ अनुमान है कि युवा निर्भरता-अनुपात में कमी आएगी। साल 2000 में यह 57.7 अंक पर थी, साल 2005 में  53.1 अंक पर तथा साल 2010 में 47.9 अंक पर। इस हिसाब से साल 2010 में इसके 33.1 अंक पर और साल 2050 में इसके 26.8 अंक पर पहुंचने का अनुमान है। इसलिए, भारत को यंगिस्थान कहना एक बहुप्रचारित मिथ है।

(युवावस्था निर्भरता अनुपात (%): एक माप जिससे पता चलता है कि 15-64 साल के लोगों की कुल संख्या के मुकाबले 0-14 साल की उम्र के कितने प्रतिशत व्यक्ति मौजूद हैं।

वृद्धावस्था निर्भरता अनुपात- एक माप जो दर्शाता है कि किसी देश में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 15-64 साल के लोगों तुलना में कितनी है।)

*   भारत की कुल आबादी में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या प्रतिशत पैमाने पर समय गुजरने के साथ बढ़ती जाएगी। साल 2000 में यह तादाद 6.7 फीसदी थी, साल 2005 में  7.0  फीसदी, साल 2010 में 7.5 फीसदी तथा इस ऱफ्तार से साल 2010 में कुल आबादी में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की सख्या प्रतिशत पैमाने पर  12.4 फीसदी तथा साल 2050 में 19.6 फीसदी हो जाएगी। 

* ठीक इसी तरह देश की कुल आबादी में 80 साले से ज्यादा की उम्र के लोगों की संख्या का भी प्रतिशत पैमाने पर बढ़ना समय गुजरने के साथ जारी रहेगा। साल 2000 में इस उम्र की आबादी की तादाद 0.5 फीसदी, साल 2005 में 0.6 फीसदी, साल 2010 में 0.7 फीसदी थी तथा इस रफ्तार से साल 2030 में 1.2 फीसदी और साल 2050 में 2.6 फीसदी होने का अनुमान है। 

इस विषय पर कुछ उपयोगी लिंक निम्नलिखित हैं-

DIGNITY FOR THE ELDERLY: JOIN THE CAMPAIGN,
http://www.im4change.org/news-alert/dignity-for-the-elderl
y-join-the-campaign-14893.html
 

http://pensionparishad.org/pension/

Notes from the Pension Parishad held at TISS,

http://pensionparishad.org/pension/resources/Notes-%20Pens
ion%20Parishad%20-%20TISS-%20April%20,2012.pdf


http://pensionparishad.org/pension/resources/Consensus%20d
uring%20the%20Pension%20Parishad%20at%20TISS,%202-3%20Apri
l,%202012.pdf


Old age blues-Sreelatha Menon, The Business Standard, 6 May, 2012, 

http://www.business-standard.com/india/news/sreelatha-meno
n-old-age-blues/473503/


Elderly people to stage dharna-K Balchand, The Hindu, 4 May, 2012,
http://www.thehindu.com/news/national/article3384811.ece

Universal old age pension sought for elderly citizens, The Asian Age, 4 May, 2012,

http://www.asianage.com/india/universal-old-age-pension-so
ught-elderly-citizens-963


Universal Pension Demanded for Elderly, 4 May, 2012, 

http://beyondheadlines.in/2012/05/universal-pension-demand
ed-for-elderly/


Aruna Roy seeks universal pension rights for elderly-Puja Bhattacharjee, Governance Now, 4 May, 2012, 
http://www.governancenow.com/news/regular-story/aruna-roy-
seeks-universal-pension-rights-elderly


Unorganized Workers' Social Security Act, 2008,

http://labour.nic.in/act/acts/Unorganised-workers-social-s
ecurity-act-2008.pdf


Aruna Roy, RTI activist from MKSS interviewed by Danish Raza, 
http://www.im4change.org/interviews/aruna-roy-rti-activist
-from-mkss-interviewed-by-danish-raza-15007.html


For a universal old-age pension plan-Prabhat Patnaik, 
http://www.im4change.org/rural-news-update/for-a-universal
-old-age-pension-plan-prabhat-patnaik-15064.html


Pratibha backs demand for expanding old age pension scheme, 
http://www.im4change.org/rural-news-update/pratibha-backs-
demand-for-expanding-old-age-pension-scheme-15067.html