Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-clippings/water-american-stock-market-wall-street-online-share-market-internet.html"/> न्यूज क्लिपिंग्स् | रोटी इंटरनेट से, पानी शेयर बाज़ार से | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

रोटी इंटरनेट से, पानी शेयर बाज़ार से

-न्यूजलॉन्ड्री,

इस सप्ताह अमेरिकी स्टॉक बाज़ार में पानी की संभावित क़ीमतों पर बोली लगने की शुरुआत हो गयी है. यह इतिहास में पहली दफ़ा हो रहा है और इसी के साथ पानी भी सोने-चांदी, तेल, अनाज जैसी चीज़ों की क़तार में आ गया है, जिसकी क़ीमत अब वॉल स्ट्रीट पर तय होगी. दो साल पहले कैलिफ़ोर्निया में बने पानी का दाम तय करने वाले एक सूचकांक- नैसडैक़ वेलेस कैलिफ़ोर्निया वाटर इंडेक्स- पर यह कारोबार आधारित होगा. इसे शुरू करने वाली कंपनी सीएमई ग्रुप ने दो माह पहले इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि 2025 तक दुनिया की क़रीब दो-तिहाई आबादी पानी की कमी की समस्या का सामना करेगी और दुनियाभर के व्यवसायों और समुदायों, ख़ासकर कैलिफ़ोर्निया के 1.1 अरब डॉलर के पानी बाज़ार, के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी. फ़िलहाल तो यह कैलिफ़ोर्निया के लिए होगा, लेकिन क्रमशः इससे और बाज़ार भी जुड़ेंगे. कैलिफ़ोर्निया आबादी के हिसाब से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है और आकार में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. यह अमेरिका और दुनिया के कई देशों में बरसों से हो रहे पानी के कॉर्पोरेटाइज़ेशन की दिशा में बड़ा क़दम है.

पिछले साल अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में वॉल स्ट्रीट की एक कंपनी द्वारा कोलंबिया नदी और बेसिन में पानी का ठेका लेने के बारे में एक रिपोर्ट में सिएटल टाइम्स के इवान बुश ने लिखा था कि आप पानी का पीछा कीजिए और आप धन तक पहुंच जायेंगे. यह बात उन्होंने वाशिंगटन राज्य के ग्रामीण इलाक़ों के संदर्भ में कही थी, जहां पानी का ठेका लेने के साथ कॉर्पोरेट खेती करने में भी भारी निवेश हो रहा है. वहां के किसान और स्थानीय समुदाय के लोग इस प्रकरण से बेहद चिंतित हैं. इसका एक पहलू यह है कि बड़े फ़ार्म पर खेती करने वाले लोगों की उम्र ढलान पर है, सो कंपनियों को पानी के साथ खेती पर भी दख़ल ज़माने का मौक़ा दिख रहा है. ज़मीन ख़रीदने का एक बड़ा कारण यह भी है कि कंपनियां उसके पास से बहते या ज़मीन के नीचे के पानी का व्यावसायिक दोहन करना चाहती हैं. वाशिंगटन में क़ानूनी तौर पर पानी एक सार्वजनिक संसाधन है, जिसका कोई मालिकाना नहीं हो सकता है, लेकिन इसके उपयोग का अधिकार विशिष्ट है और इसे एक तरह से संपत्ति के अधिकार के रूप में देखा जाता है. बहरहाल, यह कहानी अमेरिका के अनेक राज्यों और दुनिया के कई देशों के मामले में भी लागू होती है.

भारत में और वैश्विक स्तर पर पानी के कारोबार पर नज़र डालने से पहले अमेरिका और कैलिफ़ोर्निया से संबंधित अमेरिकी सरकार के कुछ आंकड़ों का उल्लेख प्रासंगिक होगा, जिसे सीएमई ने भी उद्धृत किया है. धरती पर 326 मिलियन ट्रिलियन गैलन पानी है, पर इसमें से 96.5 फ़ीसदी पानी समुद्र में है. सिर्फ़ 3.5 फ़ीसदी ही ताज़ा पानी है, लेकिन उसका भी 69 फ़ीसदी हिस्सा ग्लेशियरों और अन्य बर्फ़ीले इलाक़ों में हैं तथा 30 फ़ीसदी पानी ज़मीन के भीतर है, जिसे निकालने में बहुत ख़र्च है. सो, दुनिया की ज़रूरत के लिए एक फ़ीसदी पानी ही सीधे तौर पर उपलब्ध है. यह पानी 114 मिलियन बिलियन गैलन है.

कई सालों से विशेषज्ञ अपने अध्ययनों में इंगित करते रहे हैं कि वॉल स्ट्रीट ने खेती और उसके उत्पाद का दोहन कर अकूत कमाई की है. उन कारोबारियों के लिए भूख भी एक अवसर है. दुनियाभर तो खाद्यान्न का मौजूदा संकट पैदा हुआ है, उसके पीछे कॉर्पोरेट की अनाज पर गिद्ध नज़र ही है. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए फ़्रेडरिक कॉफ़मैन के अध्ययन और फ़ूड एंड वॉटर वाच की रिपोर्ट देखी जा सकती है. इस संदर्भ में यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि वैश्विक स्तर पर अनाज के दामों और कारोबार के नियमन की बातें होती रहती हैं, किंतु कई समझौतों और अंतरराष्ट्रीय मंचों के होने के बावजूद ऐसा ठोस रूप से नहीं किया जा सका है. कल ऐसा ही पानी के साथ होना निश्चित है. पानी की लूट पर आठ साल पहले के एक लेख में कॉफ़मैन ने रेखांकित किया था कि वॉल स्ट्रीट के अनुमानों के कारोबार में पानी पहले से परोक्ष रूप से एक कारोबारी वस्तु बन चुका है. स्टॉक एक्सचेंजों में मौसम से संबंधित अग्रिम बोलियों में बर्फ़, हवा और बारिश पर दांव लगाया जाता है. पानी की क़ीमत की अग्रिम बोली लगने की शुरुआत का सीधा मतलब है कि पानी के दाम बढ़ेंगे और पानी पर सामुदायिक अधिकार का क्रमशः क्षरण होता जायेगा, जैसे कि अन्य चीज़ों के साथ हुआ है. नैसडाक़ की वेबसाइट पर निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि भविष्य में निवेश कीजिए. संकेत स्पष्ट है- मुनाफ़ा कमाइए.

साल 2005 में नेस्ले के तत्कालीन सीईओ और बाद में चेयरमैन एमेरिटस पीटर ब्राबेक लेटमाथे ने एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘वी फ़ीड द वर्ल्ड’ में साक्षात्कार देते हुए कहा था कि पानी को मानवाधिकार मानने का विचार एक अतिवाद है और किसी भी खाद्य पदार्थ की तरह इसका भी बाज़ार मूल्य होना चाहिए. इस बड़े कॉरपोरेट का यह बयान संयुक्त राष्ट्र और अन्य सामाजिक संगठनों की राय से उलटा था. पानी से जुड़े अधिकारों की वक़ालत करने वाली स्वयंसेवी संस्था डिगडीप के संस्थापक जॉर्ज मैक्ग्रा ने उस समय प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लोग ब्राबेक के अमानवीय बयान से उचित ही चकित हैं और ऐसा लगता है कि यह बड़ा कॉरपोरेट समूह करीब 80 करोड़ लोगों के खिलाफ खड़ा है, जो ज़िंदा रहने भर के लिए थोड़े पानी के लिए भी परेशान रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि यह बयान ऐसे समय में आया है, जब नेस्ले पर अनेक ग़रीब समुदायों को पानी से वंचित करने के आरोप लग रहे हैं और कंपनी उनका खंडन कर रही है.

इस चर्चा के एक दशक बाद यानी 2015 में बोतलबंद पानी का दुनियाभर में कारोबार 185 बिलियन डॉलर पहुंच गया था. जुलाई, 2018 में बाजार पर नज़र रखने वाली एक संस्था रिसर्च एंड मार्केट की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 तक यह आंकड़ा 334 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. इसमें सबसे अधिक कमाई और कुल उपभोग एशिया-प्रशांत में है, जो कि 33 फीसदी है. यूरोप का हिस्सा 28 फीसदी है. शेष खपत अन्य इलाकों में होती है. उत्तरी अमेरिका यानी संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में बाजार अपने चरम पर है तथा एशिया में बोतलबंद पानी की तेजी से बढ़ती मांग की अगुवाई चीन और भारत कर रहे हैं. साल 2018 के मार्च में जारी शोध संस्था मिंटेल की रिपोर्ट को मानें, तो भारत में 2016 और 2017 के बीच इस कारोबार में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो किसी भी अन्य बाज़ार से अधिक है. यूरोमॉनीटर का आकलन बताता है कि 2012 से 2017 के बीच देश में 1.38 बिलियन डॉलर का बोतलबंद पानी बेचा गया. इस अध्ययन का कहना है कि खपत में वृद्धि की यह दर 184 फ़ीसदी है. यूरोमॉनिटर का आकलन है कि सालाना 20 फ़ीसदी से ज़्यादा की बढ़त होती रहेगी.

एक दिलचस्प तथ्य यह है कि चूंकि पानी का धंधा बड़ा चोखा है, जिसमें मामूली निवेश से बड़ा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है, तो 60 फीसदी से ज्यादा का वैश्विक कारोबार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों का है, बहुराष्ट्रीय कंपनियां बाक़ी में हिस्सेदार हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक बोतलों के निर्माण में भारी तेज़ी के कारण भी पानी के कारोबार को बढ़ने में बड़ी मदद मिल रही है. कुछ और संबद्ध पहलू- प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान, कानूनी कोशिशें, बोतलबंद पानी में प्लास्टिक के कण होना आदि- भी बेहद अहम हैं.

पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.