Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 73
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 74
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
Notice (8): Undefined variable: urlPrefix [APP/Template/Layout/printlayout.ctp, line 8]news-clippings/वापस-होगी-400-एकड़-जमीन-3529.html"/> न्यूज क्लिपिंग्स् | वापस होगी 400 एकड़ जमीन | Im4change.org
Resource centre on India's rural distress
 
 

वापस होगी 400 एकड़ जमीन

तीन महीने के भीतर जंगल महल व दार्जिलिंग की समस्याओं के समाधान की घोषणा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए तैयार होगा पैकेज

शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने के बाद राज्य की नयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राजभवन से राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग पहुंचीं और पदभार ग्रहण किया. मंत्रिमंडल की अहम बैठक की. इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं और कई फ़ैसलों की जानकारी दीं.

सुश्री बनर्जी ने कुरसी संभालते ही सबसे अहम घोषणा की कि टाटा के नैनो कारखाने के लिए अधिगृहीत जमीन में से 400 एकड़ जमीन सिंगूर के किसानों को वापस की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि टाटा समूह अगर 600 एकड़ जमीन पर कारखाना लगाना चाहता है, तो उसका स्वागत है. उधर, टाटा समूह ने गुलदस्ता भेज कर नयी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं.

-नयी सरकार ने पहले ही दिन लिये कई फ़ैसले

-बची 600 एकड़ जमीन पर फ़ैक्टरी लगाने के लिए टाटा समूह का स्वागत : सरकार
-किसानों को जमीन लौटाने के लिए जरूरत पड़ी, तो होगा कानून में बदलाव
-टाटा समूह व वाम मोरचा सरकार के बीच का करार किया जायेगा सार्वजनिक
-उत्तर बंगाल के विकास के लिए गठित किया जायेगा छोटा सचिवालय
-राज्य में अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे

ममता के पास 10 विभाग

गृह, भूमि व भूमि सुधार, कृषि, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, सूचना व संस्कृति, पर्वतीय मामला, अल्पसंख्यक व मदरसा शिक्षा, कार्मिक व प्रशासनिक सुधार व ऊर्जा विभाग का काम खुद देखेंगी मुख्यमंत्री

आधी रात को बांटे गये मंत्रियों को विभाग
कैबिनेट मंत्री
विभाग सुब्रत बख्शी
पीडब्ल्यूडी, ट्रांसपोर्ट पार्थ चटर्जी
उद्योग व वाणिज्य,
संसदीय मामले, सूचना तकनीकअमित मित्रा
वित्त व आबकारीमनीष गुप्ता
विकास व योजनासुब्रत मुखर्जी
पीएचइअब्दुल करीम चौधरी
जनशिक्षा, लाइब्रेरीसाधन पांडे
उपभोक्ता मामला उपेन विश्वास
पिछड़ा वर्ग कल्याण जावेद खान
आपदा प्रबंधन, दमकल
व आपातकालीन सेवा और जन सुरक्षा रवींद्र भट्टाचार्य
स्कूल शिक्षा सावित्री मित्रा
महिला व शिशु कल्याण ज्योतिप्रिय मल्लिक
खाद्य व आपूर्ति शांतिराम महतो
स्वसहायता व स्वरोजगार एचए शफ़ी
सहकारिता व इन लैंड वाटर
ट्रांसपोर्ट मलय घटक
कानून व न्याय पूर्णेदु बसु
श्रमव्रात्य बसु
उच्च शिक्षा रछपाल सिंह
पर्यटनहितेन बर्मन
वन गौतम देव
उत्तर बंगाल विकास नूर आलम चौधरी
पशु संसाधन विकास शंकर चक्रवर्ती
गैर पारंपरिक ऊर्जा, जेल रविरंजन चटर्जी
तकनीकी शिक्षा और
प्रशिक्षण, विज्ञान व बायोतकनीक सुदर्शन घोष दस्तीदार
पर्यावरण उज्ज्वल विश्वास
युवा कल्याण श्यामाप्रसाद मुखर्जी
आवास फ़िरहाद हकीम
निगम व नगर विकास सुकुमार हांसदा
पश्चिमांचल विकास सोमेन महापात्र
जलसंसाधन विकास अरूप राय
कृषि व विपणनचंद्रनाथ सिन्हा पंचायत व ग्रामीण विकास मानस भुईंया
सिंचाई व जलपथ
एमएसइ व कपड़ा अबु हेना
मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण
उद्योग व बागवानी राज्य मंत्री
विभाग मंजुलकृष्ण ठाकुर
शरणार्थी, राहत व पुनर्वास (स्वतंत्र), एमएसइ व कपड़ा मदन मित्रा
खेल (स्वतंत्र प्रभार) सुब्रत साहा
पीडब्ल्यूडी श्यामल मंडल
सुंदरवन मामला, सिंचाई

कोलकाता : राइटर्स बिल्डिंग में कामकाज संभालने के बाद शुक्रवार को कैबिनेट की पहली ही बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम फ़ैसले लिये. कैबिनेट की बैठक के बाद राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कैबिनेट ने सिंगूर में जमीन देने के अनिच्छुक किसानों को 400 एकड़ जमीन लौटाने का फ़ैसला किया है. यदि टाटा समूह 600 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाना चाहता है, तो उसका स्वागत किया जायेगा.

इसके लिए जरूरी कागजात तैयार हो रहे हैं. इस बारे में संशय जताये जाने पर कि उक्त जमीन की लीज टाटा समूह के पास है. ऐसे में उसे किसानों को वापस कैसे किया जायेगा ? सुश्री बनर्जी ने कहा जरूरत पड़ी, तो इससे जुड़े कानून में संशोधन किया जायेगा. टाटा व पूर्ववर्ती राज्य सरकार के बीच जो करार हुआ था, उसे सार्वजनिक किया जायेगा. सरकार हर मुद्दे पर पारदर्शिता बरतेगी.