Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 150
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 151
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
चर्चा में.... | वनाधिकार कानून-- दिन भर चले अढ़ाई कोस!
वनाधिकार कानून-- दिन भर चले अढ़ाई कोस!

वनाधिकार कानून-- दिन भर चले अढ़ाई कोस!

Share this article Share this article
published Published on Sep 14, 2016   modified Modified on Sep 14, 2016
आदिवासी समुदाय को जमीन पर हकदारी देने वाले वनाधिकार कानून पर अमल का अंदाजा इस तथ्य से लगाइए कि इस साल के जून महीने के आखिर तक राष्ट्रीय स्तर पर वनपट्टों पर दावेदारी के तकरीबन 50 फीसद मामले खारिज किए गए हैं. खारिज किए गए ये मामले कुल 19 राज्यों के हैं.
 

जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा वनाधिकार कानून के क्रियान्यवयन से संबंधित जारी नये आंकड़ों से इस तथ्य का खुलासा होता है.

 

मंत्रालय के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल के 30 जून तक वनभूमि के पट्टों पर व्यक्ति-स्तर के मालिकाने के 40.72 लाख दावे आये जबकि सामुदायिक स्तर के ऐसे 1.1 लाख दावे किए गए.

 

व्यक्ति-स्तर पर प्राप्त दावों में कुल 16,35,469 मामलों में ही भूमिपट्टों का आबंटन किया गया जबकि सामुदायिक स्तर पर भूमिपट्टों के आबंटन के मामलों की संख्या 44,451 रही.

 

वनभूमि पर दावेदारी के कुल 41,82,643 मामलों में 19,73,143 मामले खारिज कर दिए गए हैं.

 

(विभिन्न राज्यों में वनभूमि के पट्टों के दावों से संबंधित सारणि के लिए कृपया यहां क्लिक करें)

 

वनभूमि के पट्टों के मालिकाने के सबसे कम दावे उत्तराखंड से संबंधित हैं. यहां व्यक्ति स्तर पर वनपट्टों पर मालिकाने के केवल 182 दावे किए गए हैं. इसके बाद हिमाचलप्रदेश और बिहार का नंबर है जहां से क्रमशः 5409 और 8022 मामले वनपट्टों पर दावेदारी के हैं.

 

वनपट्टों पर दावेदारी के सर्वाधिक मामले छत्तीसगढ़ के हैं. यहां व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर के कुल 8,60,364 दावे किए गए जिसमें 5,07,907 मामले खारिजी के शिकार हुए.

 

वनभूमि के पट्टों पर मालिकाने के दावे की संख्या के मामले में ओड़ीशा(6,26,097 दूसरे और मध्यप्रदेश(6,12,676) तीसरे नंबर पर है. ओड़ीशा में खारिज मामलों की संख्या 1,55,881 रही तो मध्यप्रदेश में 3,76,501.

 

वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन से संबंधित अगस्त महीने की रिपोर्ट से पता चलता है कि 17 बड़े राज्यों में तकरीबन 1.02 एकड़ भूमि के पट्टों पर दावेदारों को मालिकाना दिया गया है. इसमें 56.6 लाख एकड़ भूमि-पट्टों पर मालिकाना व्यक्तियों को हासिल हुआ है जबकि 45.5 लाख एकड़ भूमिपट्टों पर सामुदायिक मालिकाना दिया गया है.

 

गौरतलब है वनाधिकार कानून के अंतर्गत आदिवासी समाज व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक स्तर पर वनक्षेत्र और इसके आस-पास के इलाके के भूस्वामित्व का दावा कर सकता है. यह दावा पहले ग्रामसभा में किया जाता है. ग्रामसभा इसके आधार पर अनुमंडलीय समिति को अनुशंसा करती है कि दावेदारी वाली जमीन पर कौन किस समय से खेती-बाड़ी का काम करता आ रहा है और इस जमीन से किस तरह के लघुवनोपज एकत्र किए जाते हैं. अनुमंडलीय समिति दावे को जिलास्तरीय समिति के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजती है.

 

वनाधिकार कानून और कंपेनसेटरी एफ़ॉरेस्टेशन फंड

वनाधिकार कानून के हिसाब से ग्राम सभा को यह फैसला करने का अधिकार है कि कोई परियोजना वनभूमि में चलायी जा सकती है या नहीं अथवा सरकार वन-संरक्षण की कोई योजना वनक्षेत्र में जारी रख सकती है या नहीं.

 

विशेषज्ञों के अनुसार अपने मौजूदा रुप में कंपेनसेटरी एफ़ॉरेस्टेशन फंड(सीएएफ) बिल ग्रामसभा के इस अधिकार के विपरीत होने के कारण वनाधिकार कानून का एक तरह से उल्लंघन है.

 

वन-विभाग की नौकरशाही द्वारा वनीकरण के पूर्व में किए गए प्रयास वनाच्छादन को बढ़ाने में असफल सिद्ध हुए हैं. नागरिक संगठन के कार्यकर्ता मांग करते रहे हैं कि वनों के पुनर्स्थापन तथा अपक्षरित भूमि की सेहत की बहाली का काम स्थानीय समुदाय के सहयोग से होना चाहिए. उनका तर्क है कि सीएएफ के फंड का उपयोग वन-विभाग की नौकरशाही की अपेक्षा समुदाय आधारित वनीकरण के प्रयासों में कहीं ज्यादा बेहतर ढंग से हो सकेगा.



गौरतलब है कि कंपेनसेटरी एफॉरेस्टेशन मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी ने सन् 2006 से अबतक 40 हजार करोड़ की राशि एकत्र की है. यह राशि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुसरण में एकत्र की गई है. यह वनभूमि को गैर-वनीय इस्तेमाल में लाने पर उसकी भरपाई के नाम पर एकत्र की गई राशि है.

 

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीएएफ बिल के प्रावधानों के मुताबिक जमा राशि का 90 फीसद हिस्सा राज्यों को दिया जाना है ताकि राज्य वनभूमि के गैरवनीय इस्तेमाल से हुए नुकसान की भरपाई के लिए वनीकरण, वन-संरक्षण और संवर्धन के काम कर सकें. कंपेनसेटरी एफॉरेस्टेशन फंड की जमा कुल 40 हजार करोड़ की राशि अबतक बैंकों से 2 हजार करोड़ का ब्याज भी कमा चुकी है.

 

इस फंड की शेष 10 प्रतिशत राशि राष्ट्रीय स्तर पर रखी जानी है ताकि उसके सहारे भरपाई के तौर पर किए जाने वाले वनीकरण के कामों की निगरानी और मूल्यांकन का काम हो. इस राशि से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तकनीकी सहायता भी दी जानी है ताकि वे वनीकरण के लिए हासिल राशि का बेहतर इस्तेमाल कर सकें.



गौरतलब है कि राज्यसभा ने सीएएफ बिल विगत 28 जुलाई को पास किया, लोकसभा में यह बिल मई महीने में पास हुआ था. 2008 में केंद्र सरकार ने इस बिल को स्वरुप प्रदान किया. लोकसभा में यह बिल 23 दिसंबर 2008 को पास होकर राज्यसभा में बहस के लिए भेजा गया था. 14 वीं लोकसभा के अवधि समाप्त होने पर इस बिल को दोबारा पेश किया गया.

 

 इस कथा के विस्तार के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक चटकायें---

 

Monthly update on status of implementation of the Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dweller (Recognition of Forest Rights) Act, 2006, Ministry of Tribal Affairs, 10 August, 2016, please click here to access

 
Press Release: Compensatory Afforestation Fund Bill, 2016 passed by Rajya Sabha, Ministry of Environment and Forests, Press Information Bureau, 28 July, 2016, please click here to access

FAQ on the Forest Rights Act, Ministry of Tribal Affairs, please click here to access

 

The Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act (2006), please click here to access

The Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Amendment Rules, 2012, PRS Legislative Research, 21 January, 2013, please click here to access
 
Forest Rights Act: What is this Act about? , please click here to access

Understanding the Compensatory Afforestation Fund Bill and why it spells doom for adivasi rights, Scroll.in, 1 August, 2016, please click here to access

India's forests: Whose land is it anyway? -Nitin Sethi, Business Standard, 1 August, 2016, please click here to access

Down memory lane: Forest Rights Act yet to achieve major milestones -G Seetharaman, The Economic Times, 31 July, 2016, please click here to access

Whose forests are these anyway? -Neera Singh, The Indian Express, 28 July, 2016, please click here to access

States rejected 8 out of every 10 claims for land by tribals last year -Kumar Sambhav Shrivastava, Hindustan Times, 28 July, 2016, please click here to access

 

(पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर साभार शंभु घटक)

 

 

 



Related Articles

 

Write Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Video Archives

Archives

share on Facebook
Twitter
RSS
Feedback
Read Later

Contact Form

Please enter security code
      Close