कोलकाता। एक तो गर्मी उस पर जल का अभाव, मानों जिलों में किसानों पर कहर टूट पड़ा हो। गर्मी बढ़ने व बारिश नहीं होने से जिलों में धान व सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। जल के अभाव में सब्जियां खेत में ही सूख जा रही हैं, जबकि धान की सिंचाई को भी पर्याप्त जल नहीं मिल रहा है। अत्यधिक गर्मी की वजह से परवल, करैला, झींगा, मिर्च आदि के पौधों के...
More »