भोपाल (ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी ने 116 विधायकों पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आने का आरोप लगाया है। राज्यपाल रामनरेश यादव को सोमवार को विधायकों की सूची देकर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता अक्षय हुंका ने आरोप लगाया कि ये विधायक कॉलेजों की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हैं। इस नाते उन्हें भत्ता मिलता है, जबकि वे विधायक का वेतन और भत्ते लेते हैं। प्रदेश में 103 पद...
More »