Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 150
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 151
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
चर्चा में.... | फसलों का नुकसान: मुआवजा पाने में कितने पेंच
फसलों का नुकसान: मुआवजा पाने में कितने पेंच

फसलों का नुकसान: मुआवजा पाने में कितने पेंच

Share this article Share this article
published Published on Mar 20, 2016   modified Modified on Mar 20, 2016

 

क्या बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं और चने जैसे महत्वपूर्ण रबी-फसल के नुकसान की मार झेल छह राज्यों के किसानों को इतना मुआवजा मिल पाएगा कि उनके लागत की ही भरपायी हो सके ?

 

प्रश्न के उत्तर के नीचे लिखे तथ्य पर गौर करें.

 

एक क्विन्टल गेहूं को उपजाने और बाजार तक पहुंचाने में किसान को 1212 रुपये की लागत आती है, एक क्विन्टल चने के लिए यही खर्च 3159 रुपये का बैठता है.यह तथ्य कमीशन फ़ॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेज के रबी फसलों की लागत और कीमत से संबंधित नयी रिपोर्ट का है.(देखें लिंक)

 

इसमें खाद-बीज, सिंचाई, मजदूरी, कीटनाशक, कृषि-उपकरण आदि के मद में किया गया खर्चा तो शामिल है लेकिन किसान के परिवार के सदस्यों की मेहनत के मोल की गिनती नहीं की गई है और ना ही किसान पर चढे कर्ज के ब्याज की.

 

हालांकि फसलों के नुकसान के नाम पर दिए जाने वाले मुआवजे के आकलन की कसौटी किसानों के हक में बदली जा चुकी है लेकिन कई कारणों से विशेषज्ञों को संदेह है कि किसानों के लागत की भरपायी मुआवजे से हो पाएगी.

 

पिछले साल फरवरी-मार्च महीने में 14 राज्यों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 93.81 हैक्टेयर में खड़ी फसलों का नुकसान हुआ. नुकसान की उचित भरपायी के लिए केंद्र सरकार ने फसलों के नुकसान के आकलन की कसौटी बदली. (देखें लिंक)

 

तय किया गया कि प्रखंड स्तर पर न्यूनतम 33 प्रतिशत दायरे में फसलों का नुकसान होता है तो मुआवजा दिया जाएगा, पहले यह कसौटी 50 प्रतिशत की थी. प्रति एकड़ मुआवजे की दर असिंचित क्षेत्र के लिए 4500 रुपये से बढ़ाकर 6750 रुपये और सिंचित क्षेत्र के लिए 6750 रुपये से बढ़ाकर 13500 रुपये किया गया.

 

लेकिन, नुकसान के आकलन की इकाई पूरे प्रखंड को माना गया ना कि प्रभावित किसान के खेत को.विशेषज्ञों के अनुसार ओलावृष्टि की हालत में बहुत संभव है एक किसान की फसल को नुकसान पहुंचे जबकि पड़ोसी किसान के खेत अप्रभावित रहें.

 

विशेषज्ञों ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया है कि हर फसल की लागत एक सी नहीं होती साथ ही हर साल फसल की लागत खाद-बीज, मजदूरी, कीटनाशक आदि के बाजार भाव के हिसाब से बदल जाती है, जबकि फसल-नुकसान की भरपायी की नयी कसौटी में मुआवजे की दर स्थिर रखी गई है.

 

फसल-नुकसान की हालत में लागत की भरपायी ना होने की आशंका को एक और बात से बल मिलता है. जैसा कि किसान हितों के लिए सक्रिय संगठन जय किसान आंदोलन का कहना है, मौजूदा स्थिति में किस किसान को कितना मुआवजा मिलेगा यह पटवारी पर निर्भर है.(देखें लिंक)

 

फसल नुकसान का मुआवजा तय करने के लिए राज्य-प्रशासन अपने राजस्व विभाग के आंकड़ों पर निर्भर है. राजस्व विभाग पटवारी द्वारा दर्ज आंकड़ों को आधार बनाता है लेकिन एक तो पटवारी द्वारा दर्ज आंकड़ों के सत्यापन की कोई व्यवस्था नहीं है और दूसरे पटवारी अपने काम में दक्ष नहीं हैं साथ ही उनकी संख्या भी जरुरत के हिसाब से बहुत कम है.

 

विशेषज्ञों ने इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाया है कि मौजूदा प्रणाली में फसल नुकसान की स्थिति में मुआवजा देने में देरी का होना लाजिमी है. क्योंकि राज्य का राजस्व विभाग कंद्रीय कृषि मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपता है. फिर इस रिपोर्ट के सत्यापन के लिए एक केंद्रीय दल आता है. केंद्रीय दल द्वारा सौंपे रिपोर्ट के आधार पर कृषि मंत्रालय मामला वित्तमंत्रालय और आपदा प्रबंधन के मंत्रालय तक पहुंचाता है ताकि ये मंत्रालय किसानों को मुआवजा देने के लिए राशि राज्य को मुहैया करायें.

 

इस कथा के विस्तार के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक देखें--

 

PRICE POLICY FOR RABY CROPS- THE MARKETING SEASON 2016-17 

http://cacp.dacnet.nic.in/ViewQuestionare.aspx?Input=2&
;DocId=1&PageId=40&KeyId=557

 

http://cacp.dacnet.nic.in/KeyBullets.aspx?pid=40

 

PM announces relief to farmers in distress

http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=35437

 

Crop damage & delivery of compensation--Sucha Singh Gill 

http://www.tribuneindia.com/news/comment/crop-damage-deliv
ery-of-compensation/68340.html

 

स्वराज अभियान ने फसल मुआवज़े की व्यवस्था को बदलने की याचिका सुप्रीम कोर्ट से की

http://www.swarajabhiyan.org/content/news/217

 

Unseasonal rains, hail damage rabi crops in key food-bowl states -Chetan Chauhan, Hindustan Times, 15 March, 2016, please click here to access 

 

Crops damaged in 6 states due to unseasonal rains -Sayantan Bera, Livemint.com, 15 March, 2016, please click here to access 

 

Unseasonal rainfall flattens wheat crop in Rains, hailstorms unlikely to have major impact on rabi crops: Agriculture Ministry -Sandip Das, The Financial Express, 14 March, 2016, please click here to access 

Rain flattens crops in north India, Business Standard, 13 March, 2016, please click here to access 

Impending rains pose a risk to rabi harvest -Nikita Mehta & Sayantan Bera, Livemint.com, 10 March, 2016, please click here to access 

Ill-timed rain deepens farmers' distress, Business Standard, 7 March, 2016, please click here to access  

 



Related Articles

 

Write Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Video Archives

Archives

share on Facebook
Twitter
RSS
Feedback
Read Later

Contact Form

Please enter security code
      Close