Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 150
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 151
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
चर्चा में.... | इन्क्लूसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप 2014: आवेदन की अंतिम तिथि बढायी गई
इन्क्लूसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप 2014: आवेदन की अंतिम तिथि बढायी गई

इन्क्लूसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप 2014: आवेदन की अंतिम तिथि बढायी गई

Share this article Share this article
published Published on Jul 15, 2014   modified Modified on Jul 15, 2014

इन्क्लूसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप 2014 के लिए आवेदन पत्र भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2014 से बढ़ाकर 1 अगस्त 2014 कर दी गई है। कृपया इससे सबंधित सूचना के लिए हमारे वेबसाइट का फैलोशिप वाला खंड देखें या नीचे लिखी सामग्री को पढ़ना जारी रखें।

इन्कूलिसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप-2014 के लिए पत्रकारों से हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में आवेदन आमंत्रित हैं। फैलोशिप के लिए आवेदन विकासशील समाज अध्ययन पीठ( सीएसडीएस) की एक परियोजना इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज की ओर से आमंत्रित किए गए हैं। यह फैलोशिप ग्रामीण-संकट/ ग्रामीण-विकास तथा वंचित तबके के मुद्दों पर मीडिया कवरेज बढ़ाने और कवरेज को पैना बनाने के लिए दी जा रही है। फैलोशिप का उद्देश्य लोकतांत्रिक सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देना है, खासकर सशक्तीकरण, भागीदारी और सुशासन(गुड-गवर्नेंस) के जरिए।

 

इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज भारत के वंचित समुदायों के बारे में सूचनाओं, विचारों और विकल्पों का एक भंडारघर(www.im4change.org)चलाता है। इसके अतिरिक्त यह परियोजना शोध-अध्ययन और मीडिया कैपिसिटी-बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन करती है।

 

फैलोशिप के लिए चयनित अभ्यर्थियों से उम्मीद की जाती है कि वे पत्रकारिता के अपने रोजमर्रा के काम से छुट्टी लेकर कम से कम दो से चार सप्ताह का समय ग्रामीण/वंचित समुदायों के बीच बितायेंगे और जिन मुद्दों को लोगों की निगाह में लाना जरुरी है उन पर क्रमवार कथाओं का लेखन या निर्माण करेंगे। फैलोशिप के अंतर्गत इस एवज में दी जाने वाली रकम(यात्रा-व्यय एवं अन्य आकस्मिक खर्च सहित) की अधिकतम सीमा 150000 रुपये है। अपेक्षा की जाती है कि इस रकम से समाचार/कथाओं को एकत्र करने और इससे संबंधित अन्य खर्च की भरपाई हो जाएगी।( फैलोशिप से संबंधित नियम और शर्तों का उल्लेख नीचे किया जा रहा है)

 

इन्कूलिसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप के लिए मुख्यधारा के अखबार/मैगजीन, रेडियो या टीवी चैनल के पत्रकार आवेदन कर सकते हैं। जो पत्रकार-बंधु बहुचर्चित मीडिया वेबसाइट के लिए कार्यरत हैं वे भी इस फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन बहुचर्चित न्यू मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े अभ्यर्थियों के बीच दी जाने वाली फैलोशिप की अधिकतम संख्या एक से ज्यादा नहीं होगी। फैलोशिप के लिए फ्रीलांस-पत्रकार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करते समय उन्हें मुख्यधारा के अख़बार से हासिल इस आशय का वादा-पत्र देना होगा कि फैलोशिप के अंतर्गत प्रस्तुत कथाओं को उक्त अख़बार प्रकाशित करेगा।

 

अभ्यर्थियों का चयन जाने-माने संपादकों तथा विकास के मुद्दे पर सक्रिय विचारकों के एक निर्णायक-मंडल द्वारा किया जाएगा। निर्णायक-मंडल के मूल्यांकन का आधार अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत संक्षिप्त शोध-प्रस्ताव होगा। (कृपया देखें नीचे दिया गया आवेदन कैसे करेंतथा नियम और शर्तशीर्षक खंड)। फैलोशिप के आवेदन के तौर पर प्रस्तुत किया जाने वाला संक्षिप्त प्रस्ताव जीविका, ग्रामीण-संकट, भुखमरी, कुपोषण, सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सहस्राब्दि विकास लक्ष्य के मुद्दे पर जारी घटना-क्रम / सकारात्मक हस्तक्षेप /विकल्प और विजयगाथा(सक्सेस स्टोरी) को लक्ष्य करके लिखा होना चाहिए।फैलोशिप के अभ्यर्थी से अपेक्षा की जाती है कि उसे ग्रामीण विकास/ वंचित समुदाय से जुड़े मुद्दों में गहरी रुचि होगी और वह अपनी कथाओं के लिए प्राथमिक स्तर की सूचना-सामग्री जुटाने के लिए ग्रामीण इलाके में सहर्ष समय बिताएगा। निर्णायक मंडल की सिफारिश पर चयनित अभ्यर्थी को अपना शोध-प्रस्ताव संशोधित करने का मौका दिया जाएगा।.

 

अभ्यर्थी को मीडिया संस्थान से इस आशय का वादा प्रस्तुत करना होगा कि फैलोशिप के अन्तर्गत तैयार की गई सामग्री को संस्थान अपने मनचीते रुप ( रिपोर्टोंमाला, यात्रा-वृतान्त, संपादकीय या ऑप-एड पन्ने के आलेख, डाक्यूमेंट्री फिल्म, या रेडियो-टीवी पैकेज) में प्रकाशित-प्रसारित करेगा। जिन आवेदनों के साथ संपादक का प्रकाशन/प्रसारण से संबंधित वादापत्र नहीं होगा, उन पर विचार नहीं किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त , 2014 है।

आवेदन कैसे करें?

 

इंक्लूसिव मीडिया- यूएनडीपी फैलोशिप के अभ्यर्थी आवेदन-पत्र के साथ अपना CV ( ए-4 साइज के 3 पन्नों से अधिक नहीं) भेजें और इसके साथ निम्नलिखित को संलग्न करें- :

             1. स्पष्ट शीर्षक के साथ परियोजना के लिए सुचिन्तित प्रस्ताव(500 शब्दों से अधिक नहीं)।

             2. परियोजना-प्रस्ताव के मूल विचार का स्टोरी ब्रेकअप(कम से कम पाँच) के रुप में क्रमवार पल्लवन (अधिकतम 250 शब्दों में)

             3. फील्डवर्क के लिए चुने गए भू-भाग के बारे में एक संक्षिप्त उल्लेख, यात्रा और रहने-ठहरने के क्रम में होने वाले खर्चे का एक मोटामोटी आकलन (अधिकतम 100 शब्द)

             4. पूर्व प्रकाशित या रेडियो-टीवी के कार्यक्रम के रुप में प्रसारित कार्य के दो नमूने (हिन्दी या अंग्रेजी में) ।

5. संपादक से 2 से 4 हफ्ते की छुट्टी और परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तुत सामग्री के प्रसारण-प्रकाशन की सहमति का एक पत्र। (अभ्यर्थी अगर फ्रीलांसर है तो मुख्यधारा के अख़बार-मैगजीन या रेडियो-टीवी चैनल के संपादक से परियोजना के अन्तर्गत तैयार की गई सामग्री के प्रसारण-प्रकाशन की मंजूरी की चिट्ठी संलग्न करे)

               

             6. अभ्यर्थी के पिछले कामों के आधार पर इंक्लूसिव मीडिया यूएनडीपी फैलोशिप के लिए पत्रकारीय योग्यता और उपयुक्तता के बारे में एक सिफारिशी चिट्ठी(रिकॉमेंडेशन लेटर)। यह चिट्ठी आप किसी प्रसिद्ध पत्रकार, अपने शिक्षक, अपने सुपरवाईजर या फिर अपने वर्तमान संपादक या पूर्व-संपादक रह चुके व्यक्ति से लिखवा सकते हैं।

 

शर्त :

 

             1. निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम तौर पर मान्य होगा।

             2. सारे भुगतान टीडीएस नियमों के अंतर्गत होंगे। भुगतान कम से कम दो किश्तों में किए जाएंगे।

             3. यदि अभ्यर्थी परियोजना को पूरा करने या फिर परियोजनाधीन सामग्री को प्रकाशित-प्रसारित करने में असफल रहता है तो इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज की तरफ से दी जाने वाली अग्रिम राशि रोक या वापस ले ली जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए अत्यावश्यक है कि वे आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को पढ़ लें। ( नियम और शर्तें im4change.org वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं)

             4. फैलोशिप के अंतर्गत प्रस्तुत कथाओं को वेबसाइट(im4change.org) पर अपलोड किया जाएगा।

             5. अभ्यर्थी अपना समग्र आवेदन अंतिम तिथि के बीतने से पहले सीवी सहित माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉरमेट में भेजें। अगर आवेदन हिन्दी में है तो कृपया माइक्रोसाफ्ट वर्ड फाईल को यूनिकोड / मंगल में टंकित करके अपनी क्लीपिंग्स की स्कैन्ड कॉपी के साथ ईमेल के जरिए इस पते पर : im4change.csds@gmail.com भेजें।

 

ईमेल से प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति की सूचना तुरंत दी जाएगी।

 

ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजने वाले अभ्यर्थी कृपया सब्जेक्ट लाईन के रुप में "Inclusive Media - UNDP Fellowship" लिखें।

(हिन्दी भाषा में आवेदन भेजने वाले अभ्यर्थी कृपया नोट करें कि उनका आवेदन माइक्रोसाफ्ट वर्डफाईल में मंगल अथवा यूनिकोड फान्ट में टंकित होना चाहिए। ऐसा ना होने पर आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा)

 

जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से नहीं भेज पा रहे अथवा ईमेल के साथ-साथ हार्डकॉपी के रुप में भी भेजना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी अपना आवेदन स्पीडपोस्ट के जरिए निम्नलिखित पते पर भेजें।(अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि के बाद पहुंचे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा)

 

आवेदन भेजने के लिए डाक का पता

 

इन्क्लूसिव मीडिया यूएनडीपी फैलोशिप 2014

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS)

29, राजपुर रोड

दिल्ली 110054



Related Articles

 

Write Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Video Archives

Archives

share on Facebook
Twitter
RSS
Feedback
Read Later

Contact Form

Please enter security code
      Close