Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 150
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 151
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
चर्चा में.... | दलहन की बुवाई के रकबे में रिकार्ड वृद्धि !
दलहन की बुवाई के रकबे में रिकार्ड वृद्धि !

दलहन की बुवाई के रकबे में रिकार्ड वृद्धि !

Share this article Share this article
published Published on Sep 16, 2016   modified Modified on Sep 16, 2016

खरीफ की मुख्य फसलों के सकल बुवाई क्षेत्र में पिछले खरीफ मौसम की तुलना में इस बार बढोत्तरी हुई है और सर्वाधिक उल्लेखनीय वृद्धि दलहन के रकबे में हुई है.



इस माह जारी कृषि मंत्रालय के एक दस्तावेज के मुताबिक चावल, दाल और मोटहन की बुवाई का रकबा पिछले खरीफ सीजन(जुलाई से अक्तूबर 2015-16) की तुलना में इस बार 4.2 फीसद ज्यादा है.(देखें नीचे दी गई लिंक)

 

दलहन का सकल बुवाई क्षेत्र इस साल पिछले सात साल के खरीफ सीजन की तुलना में ज्यादा है. अगर कोई विशेष परिस्थिति आन नहीं खड़ी होती तो इस साल देश में दलहन के रिकार्ड उत्पादन होने के आसार हैं.(इससे संबंधित तालिक देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें)

 

विभिन्न राज्यों से मंत्रालय को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 9 सितंबर 2016 तक खरीफ की कुल बुवाई का रकबा 105.4 मिलियन हैक्टेयर पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसी मौसम में कुल 101.2 हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी.

 

चूंकि खरीफ फसलों का मौसम इन पंक्तियों के लिखे जाने तक शेष है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि खरीफ फसलों के बुवाई के रकबे में अभी कुछ और बढोत्तरी होगी.

 

साल 2016-17 के खरीफ मौसम की विभिन्न फसलों के बुवाई के रकबे में हुई बढ़ोत्तरी की एक वजह हाल के समय में कई फसलों जैसे धान, मोटहन, दाल, कपास और तेलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि हो सकती है. सकल बुवाई क्षेत्र में बढ़त की दूसरी बड़ी वजह अपेक्षाकृत अच्छी मॉनसून की बारिश मानी जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में इस साल पिछले साल की तुलना में बारिश की मात्रा सामान्य या सामान्य से बेहतर रही है.

 

तेलहन के बुवाई के रकबे में भी कुछ बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2015-16 में तेलहन की बुवाई का रकबा 18.2 मिलियन हैक्टेयर था जो इस साल बढ़कर 18.7 मिलियन हैक्टेयर हो गया है.

 

गौरतलब है कि इस साल जून माह में सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने अरहर, उड़द तथा मूंग के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल, तिल के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल, तथा सूर्यमुखी, सोयाबीन, मूंगफली आदि के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की थी. यह रकम कमीशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइस की सिफारिशों के ऊपर से दिया जाना तय किया गया था.

 

हालांकि धान की बुवाई का रकबा 2015-16 के 37 मिलियन हैक्टेयर से बढ़कर इस साल यानी 2016-17 में 38 मिलियन हैक्टेयर हो गया है लेकिन 2013-14 और 2014-15 की तुलना में यह कम है.(यहां क्लिक करके चार्ट देखा जा सकता है)

 

गौरतलब है कि सामान्य श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2016-17 में 1470 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. पिछले साल इस श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल था. इसी तरह ग्रेड-ए श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2016-17 के खरीफ मौसम के लिए 1510 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है जो बीते 2015-16 के खरीफ सीजन के लिए 1450 रुपये प्रति क्विंटल था.



कृषि मंत्रालय द्वारा जारी दस्तावेज से इस तथ्य का भी खुलासा होता है कि कपास-उत्पादन के रकबे में कमी आई है. कपास उत्पादन का रकबा 2015-16 के 11.5 मिलियन हैक्टेयर से घटकर 2016-17 में 10.2 मिलियन हैक्टेयर हो गया है.

 

इस कथा के विस्तार के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक चटकायें--

 

Press Release: Kharif crop sowing crosses 1054 lakh hectare areas, Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, 9 September, 2016, please click here to access

 

Press release: Consumer Price Index numbers on Base 2012=100 for Rural, Urban and Combined for the month of August 2016, Ministry of Statistics and Programme Implementation, 12 September, 2016, please click here to access



Press Release: Current status of south-west monsoon 2016 and forecast, India Meteorological Department, 8 September, 2016, please click here to access



India Meteorological Department press releases,
http://www.imd.gov.in/pages/press_release.php



Brief note on live storage of 91 reservoirs in the country (week ending 8 September, 2016), Central Water Commission, please click here to access



Minimum Support Prices (MSP) for Kharif Crops of 2016-17 season, Press Information Bureau/ Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), 1 June, 2016, please click here to access

 

Long Range Forecast for the 2016 Southwest Monsoon Season Rainfall, India Meteorological Department, 12 April, 2016, Please click here to access



Economic Survey 2015-16 Statistical Appendix, please click here to access



Inflation down, RBI rate cut hopes up -Asit Ranjan Mishra, Livemint.com, 13 September, 2016, please click here to access



Kharif crop planting jumps 4% year on year -Madhvi Sally, The Economic Times, 9 September, 2016, please click here to access



Kharif sowing till date 4.2 per cent higher than last year, The Hindu Business Line, 9 September, 2016, please click here to access

 

पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर साभार हिमांशु जोशी

 

 

 



Related Articles

 

Write Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Video Archives

Archives

share on Facebook
Twitter
RSS
Feedback
Read Later

Contact Form

Please enter security code
      Close