Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 150
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Deprecated (16384): The ArrayAccess methods will be removed in 4.0.0.Use getParam(), getData() and getQuery() instead. - /home/brlfuser/public_html/src/Controller/ArtileDetailController.php, line: 151
 You can disable deprecation warnings by setting `Error.errorLevel` to `E_ALL & ~E_USER_DEPRECATED` in your config/app.php. [CORE/src/Core/functions.php, line 311]
Warning (512): Unable to emit headers. Headers sent in file=/home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php line=853 [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 48]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 148]
Warning (2): Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/brlfuser/public_html/vendor/cakephp/cakephp/src/Error/Debugger.php:853) [CORE/src/Http/ResponseEmitter.php, line 181]
चर्चा में.... | बच्चों की सेहत और पश्चिम बंगाल में पोरिबोर्तन की हकीकत!
बच्चों की सेहत और पश्चिम बंगाल में पोरिबोर्तन की हकीकत!

बच्चों की सेहत और पश्चिम बंगाल में पोरिबोर्तन की हकीकत!

Share this article Share this article
published Published on Feb 2, 2016   modified Modified on Feb 2, 2016
‘पोरिबोर्तन' के नारे से बनी ममता बनर्जी की सरकार में चाहे और कुछ बदला हो लेकिन बच्चों की सेहत की दशा पश्चिम बंगाल में बहुत कम बदली है !


हाल ही में जारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पाँच साल से कम उम्र के लगभग बीस फीसद बच्चे ‘वेस्टिंग' के और ऐसे एक तिहाई बच्चे ‘अंटरवेट' तथा ‘स्टंटेड' श्रेणी के हैं. ( देखें नीचे दी गई लिंक).


पश्चिम बंगाल में वाममोर्चा की सरकार के रहते पाँच साल से कम उम्र के बीस फीसद से थोड़े ही कम बच्चे वेस्टिंग के शिकार थे. उस वक्त इस आयु-वर्ग के आधे से ज्यादा बच्चे स्टंटेड श्रेणी के और एक तिहाई से ज्यादा बच्चे अंडरवेट थे.( देखें नीचे दी गई लिंक में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के आंकड़े).


गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पाँच साल तक की उम्र वाले वेस्टिंग के शिकार बच्चों के मरने की आशंका ज्यादा होती है. यदि खास लंबाई के लिए निर्धारित मानक बजन से किसी बच्चे का देहभार कम हो तो उसे वेस्टिंग का शिकार माना जाता है. पर्याप्त मात्रा में संतुलित भोजन ना मिलना या लंबे समय तक बीमार रहना वेस्टिंग की प्रमुख वजह है. ( वेस्टिंग से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)


पाँच साल तक की उम्र के बच्चों की सेहत की इस दशा का एक रिश्ता सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पश्चिम बंगाल की व्यवस्था से हो सकता है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने हाल में ध्यान दिलाया है कि पश्चिम बंगाल में पीडीएस पुराने पड़ चुके और धांधली के शिकार बीपीएल लिस्ट पर आधारित चला आ रहा था. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपनाये गये सुधारों से आगे आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में पीडीएस की दशा पहले की तुलना में सुधरेगी.( द्रेज के लेख के लिए देखें नीचे दी गई लिंक).


नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 4 के प्रमुख तथ्य--


-- नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 के प्रथम चरण के आंकड़े 13 राज्यों-आंध्रप्रदेश, बिहार, गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मेघालय, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान निकोबार और पुदुचेरी से संबंधित हैं.


--- नये सर्वेक्षण की तुलना नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 3 से करने पर पता चलता है कि आंध्रप्रदेश गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, उत्तराखंड तथा पश्चिम बंगाल में मॉडरेट वेस्टिंग के शिकार बच्चों(पाँच साल तक की उम्र के) का अनुपात बढ़ा है.


--- नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 3 की तुलना में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 में मॉडरेट स्टंटिंग के शिकार बच्चों का अनुपात ज्यादातर राज्यों में घटा है. नौ राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में एक तिहाई से कम बच्चे उम्र के हिसाब से छोटी लंबाई के थे. इस आंकड़े से यह तो जाहिर होता है कि बच्चों को पहले की तुलना में अच्छा पोषाहार मिल रहा है लेकिन ध्यान रखने की बात है कि बिहार, मध्यप्रदेश तथा मेघालय में 40 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे मानक से कम लंबाई के हैं। ( देखें स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति)


---- यूनिसेफ के अनुसार स्टंटिंग या उम्र के हिसाब से कम लंबाई की प्रमुख वजह लंबे समय तक पर्याप्त पोषाहार ना मिलना तथा बच्चों का निरंतर बीमार रहना है. स्टंटिंग ज्यादातर दो साल की उम्र से पहले होता है और इसके दुष्प्रभाव कम नहीं किए जा सकते. स्टंटिंग के कारण बच्चे ठीक बोध-क्षमता विकसित नहीं कर पाते.


--- नये आंकड़ों के मुताबिक मॉडरेट अंडरवेट की श्रेणी में आने वाले बच्चों का अनुपात ज्यादातर राज्यों में कम हुआ है. बिहार और मध्यप्रदेश में पाँच साल तक की उम्र के 40 प्रतिशत बच्चे मॉडरेट अंडरवेट श्रेणी के हैं.

 

इस कथा के विस्तार के लिए निम्नलिखित लिंक देखें--

 

National Family Health Survey-4, http://rchiips.org/nfhs/factsheet_NFHS-4.shtml 

National Family Health Survey-3, http://rchiips.org/nfhs/report.shtml 

Health Ministry releases results from 1st phase of NFHS-4 survey, Press Information Bureau/ Ministry of

 

Health and Family Welfare, 19 January, 2016, please click here to access 

The State of Social Safety Nets 2015, World Bank, July 2015, please click here to access

IFPRI report shows under-nutrition has fallen, please click here to access 

Child Malnutrition declining, though not fast enough, please click here to access  

Doubts over Maharashtra's Nutritional Progress?, please click here to access  

50% of kids in 10 states anaemic: Survey, The Times of India, 20 January, 2016, please click here to access 

Most Indians are healthier, says govt health survey -Jyotsna Singh, Livemint.com, 20 January, 2016, please click here to access 

 

 

India still has a high rate of malnutrition, reveals new National HealthSurvey -Kundan Pandey, Down to Earth, 19 January, 2016, please click hereto access 

 

More than half of country's women, kids still anaemic: Survey, Deccan Herald/ PTI, 19 January, 2016, please click here to access 

Buddha trumpets industry tune at Singur, calls for anti-TMC combine, The Telegraph/PTI, 16 January, 2016, please click here to access 

Leaving no poor person behind -Jean Drèze, The Hindu, 13 January, 2016, please click here to access
 

Bengal Global Business Summit: Mamata Banerjee woos industry, Jaitley promises support -Aniruddha Ghosal, The Indian Express, 9 January, 2016, please click here to access
 

India strike over police shooting -Subir Bhaumik, BBC, 16 March, 2007, please click here to access
   

NAPM Report: To Nandigram via Singur -Aditya Nigam, Kafila.org, 27 February, 2007, please click here to access
  

Cash Aid Program Bolsters Lula's Reelection Prospects -Monte Reel, Washington Post, 29 October, 2006, please click here to access
  

Nutritional Status of Rural Population: Report of NNMB Surveys 1994-95 (NCAER), published in 1996, please click here to access

 

Image Courtesy: UNDP India  



Related Articles

 

Write Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Video Archives

Archives

share on Facebook
Twitter
RSS
Feedback
Read Later

Contact Form

Please enter security code
      Close